
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर में बुधवार को BHU में कार्यरत 30 वर्षीय नर्स आरती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा की रहने वाली थी आरती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरती (30 वर्ष) हरियाणा की निवासी थी और प्रज्ञा नगर, जंगलपुर में किराए के मकान में रह रही थी। उनके पति डॉ. मोहित अग्रवाल हरियाणा में चिकित्सक हैं। आरती ने 5 दिसंबर को BHU के पीडियाट्रिक विभाग में नर्स की नौकरी ज्वाइन की थी। उनकी एक तीन साल की बेटी भी है।
फोन कॉल्स का जवाब न मिलने पर हुआ शक
बुधवार सुबह से ही आरती को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण सहकर्मी नर्सों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पति मोहित भी लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन आरती ने कोई जवाब नहीं दिया। आरती के देवर का दोस्त डॉ. कशिश, जो BHU में एमडी कर रहे हैं, ने भी कई बार कॉल किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। जब परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़ने पर मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर आरती का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तनाव में थी आरती, पति से हुआ था विवाद
मकान मालिक और पड़ोसियों के अनुसार, आरती पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी। एक महीने पहले उनके पति मोहित वाराणसी आए थे और 15 दिन रहने के बाद बेटी को लेकर हरियाणा लौट गए थे। पति के वाराणसी प्रवास के दौरान दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। आरती के तनावग्रस्त रहने की जानकारी उनके साथ काम करने वाले स्टाफ को भी थी।
BHU: पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस इस आत्महत्या के पीछे की वजहों की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने आरती के पति को भी सूचना दे दी है।